मन में निरंतर चल रही एक प्रार्थना के कुछ अंश यूँ लिख गए... सो बस सहेज ले रहे हैं यहाँ...!
एक छेद भर रौशनी भीतर आती रहे
और ढूंढ़ ले खोया हुआ उत्साह
वो उत्साह
जो चूक गया है
बीतते उम्र के साथ शायद कहीं दुबक गया है
बहुत देर तक यूँ दुबका रहा तो
हो जाएगा विनष्ट
और फिर नहीं उग पायेगा विश्वास
कभी भी...,
एक ज़रा से उत्साह के अभाव में
अँधेरी बंद कोठरी के
एक अकेले छिद्र पर ही मेरी आस टिकी है;
प्रविष्ट करे रौशनी
और खोज निकाले खो चुके उत्साह को
पाए जाने के तुरंत बाद
धूल झाड़कर
खड़ी हो जाए उमंग
झूमे मन
और फिर से शुरू हो जीवन...!
एक अकेले छिद्र पर टिकी आस!
प्रस्तुतकर्ता
अनुपमा पाठक
at
25 मई 2012
18 टिप्पणियाँ:
जिन खोजत तिन मुतियन मांग भरावत .....!!!!
आस जागी रहे ....शुभकामनायें....अनुपमा जी ...!!
बहुत प्रेरक और सुंदर अभिव्यक्ति..
Very touching and meaningful. Says lot in limited words. God bless. Pramod Saigal
एक छेद से भी जो रौशनी भीतर आते है उसमें भी सात रंग होते हैं............
इन्द्रधनुष बन के रहेगा....
:-)
बहुत सुंदर प्रेरक अभिव्यक्ति,बेहतरीन रचना,,,,,
MY RECENT POST,,,,,काव्यान्जलि,,,,,सुनहरा कल,,,,,
रोशनी की एक किरण ही काफ़ी है ज़िंदगी के लिये...बहुत सार्थक और सुन्दर अभिव्यक्ति...
नई उमंग ..और रोशनी के साथ जीवन ऐसे ही आगे बढता रहे ...
आस की एक क्षीण सी किरण पर ही हमारा विश्वास टिका रहता है..... बहुत सुन्दर प्रार्थना!
मन को छूने वाली सार्थक रचना....
ये लड़ाई है ..नन्हे दीये और तूफ़ान की ....
शुभकामनाएँ!
आज का दिन और यह क्षण, बस यही प्रारम्भ है..
तमसो माँ ज्योतिर्गमय . जीवन में उमंग तारी रहे . सुँदर .
उत्साह कभी खत्म होता नहीं, होता सा लगता है..वह सदा है और उसका ही उपहार है विश्वास..सुंदर रचना !
उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...
वही थोड़ी-सी रौशनी जीवंत कर जाएगी सबकुछ... विश्वास हो तो बस इतना ही काफी है...!!
सुन्दर, दिल को छूती हुई रचना..
सादर
मधुरेश
बहुत बेहतरीन व प्रभावपूर्ण रचना....
मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।
संभव नहीं और शायद ज़रूरी भी नहीं कि
जीवन को हमेशा
पकड़ा ही जाए,
अच्छा है...
बस कुछ पल सुस्ताना छाँव में
फिर चल देना...!
इसलिए किसी ने कहा है 'जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह-शाम'
बहुत खूब
badi achhi achhi kavitaayen likhi hain aapne in dino...ye kavita bhi inspire karti hai...
bahut khoobsurat!! :)
एक टिप्पणी भेजें